WTC Final: भारत की हार पर कोहली-शुभमन की प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रेलिया की जीत पर सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
IND vs AUS: भारत की हार पर दिग्गजों के अलावा फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, अब भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Virat Kohli Shubman Gill IND vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत की हार पर दिग्गजों के अलावा फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, अब भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पोस्ट कर विराट कोहली और शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और शुभमन गिल का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
'चुप्पी आपकी ताकत का सबसे बड़ा साधन है'
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद निराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, शुभमन गिल ने ट्विटर पर निराशा जाहिर की. विराट कोहली ने प्रसिद्ध दार्शनिक लाओ टीजू का कोट इस्तेमाल किया है. जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने लिखा है कि चुप्पी आपकी ताकत का सबसे बड़ा साधन है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Instagram story of Virat Kohli. pic.twitter.com/sv0iFAzqtc
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2023
हार के बाद शुभमन गिल ने क्या कहा?
वहीं, भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने ट्वीट कर निराशा जाहिर की है. शुभमन गिल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी खत्म नहीं हुए हैं... इसके अलावा शुभमन गिल ने राष्ट्रगान करते हुए टीम की एक फोटो भी इसके साथ पोस्ट की है.
Not finished 🇮🇳 pic.twitter.com/WSGwkkaH6v
— Shubman Gill (@ShubmanGill) June 11, 2023
बहरहाल, दोनों भारतीय खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया. जबकि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार गई.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS Final: टीम इंडिया के हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की मांग!