ए़डलेड: विराट कोहली का लकी चार्म आखिरकार पांच साल में पहली बार भारत के काम नहीं आया. पांच साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोहली ने जिस टेस्ट में टॉस जीता, भारत वह मैच हार गया. कोहली ने एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पहली पार में तो 244 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में 36 रनों पर आउट होकर रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस शर्मनाक हार से कप्तान विराट कोहली काफी निराश हैं.


विराट कोहली ने कहा, 'जब हम मैदान पर पहुंचे तो हमारी टीम 60 रन लीड कर रही थी और फिर टीम ढह गई. एक अच्छी स्थिति में पहुंचने के लिए टीम दो दिन अच्छा खेली और फिर एक घंटे में ही सब खो दिया. ये देखकर दुखी होता हूं. शायद आज बल्लेबाजी करने का इरादा नहीं था.


कोहली ने आगे कहा, 'गेंदबाजों ने पहली पारी की ही तरह गेंदबाजी की, लेकिन तब हमारी मानसिकता रन बनाने की थी. तब कुछ अच्छी गेंदें खेली गई थीं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी मुश्किल था. बस माहौल बनाया गया था जहां रन बनाना मुश्किल था. मुझे लगता है कि आज इरादे में कमी थी और अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज नहीं थे.'


काम नहीं आया कोहली का लकी चार्म
इस मैच से पहले भारत के लिए कोहली लकी चार्म रहे थे. कोहली ने 2015 के बाद से एडिलेड टेस्ट से पहले तक जितनी बार भी टेस्ट में टॉस जीता, भारत मैच हारा नही था. ऐसा लगा कि कोहली का लकी चार्म भारत को एडिलेड में कंगारुओं के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट में भी जीत दिलाएगा लेकिन मेजबान टीम ने भारत को बुरी तरह धो दिया.


साल 2015 में कप्तान बने कोहली कप्तान के तौर पर टेस्ट मैचों में 26 बार टॉस जीत चुके हैं. इनमें से सिर्फ एडिलेड टेस्ट में ही भारत को हार मिली जबकि 21 मैचों में भारत को जीत मिली हैऔर चार मैच ड्रॉ भी रहे हैं. भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेल रहा था. साथ ही यह उसका सिर्फ दूसरा डे-नाइट टेस्ट था जबकि ऑस्ट्रेलिया इस फॉर्मेट में आठवीं बार खेल रहा था. ऑस्ट्रेलिया अब तक डे-नाइट टेस्ट नहीं हारा है. एडिलेड में यह उसका पांचवां मुकाबला था और उसने यहां जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है.


ये भी पढ़ें-
टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

IND vs AUS: भारत के नाम टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे कम स्कोर, लिस्ट में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड