Border-Gavaskar Trophy Washington Sundar Sai Kishore: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. भारत ने वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, सौरभ कुमार और साई किशोर को बतौर नेट्स बॉलर टीम में शामिल किया है. ये चारों ही गेंदबाज अपनी प्रतिभा के दम पर नाम कमा चुके हैं. वाशिंगटन टीम इंडिया के लिए 16 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. लेकिन भारत ने उन्हें नेट्स बॉलर के तौर पर मौका दे दिया.


टीम इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए सुंदर, सौरभ, राहुल और साई किशोर को बतौर नेट्स बॉलर टीम इंडिया में शामिल किया है. साई किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके साथ-साथ घरेलू मैचों में तमिलनाडु के लिए अच्छा खेले हैं. सौरभ कुमार ने उत्तर प्रदेश के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. 


वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इससे पहले भी खुद को बेहतर साबित किया है. अगर सुंदर के ओवर ऑल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने 14 वनडे पारियों में 16 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट झटके हैं. सुंदर 7 टेस्ट पारियों में 6 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. 


उत्तर प्रदेश के गेंदबाज सौरभ कुमार ने फर्स्ट क्लास मैचों की 101 पारियों में 244 विकेट झटके हैं. वे लिस्ट ए की 31 पारियों में 46 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 33 टी20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 1878 रन भी बना चुके हैं. साई किशोर की बात करें तो उन्होंने 51 फर्स्ट क्लास पारियों में 105 विकेट झटके हैं. वे लिस्ट ए में 62 विकेट ले चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : Shaheen Afridi Marriage: शाहीन ने शाहिद अफरीदी की बेटी से किया निकाह, बाबर आजम ने गले लगाकर दी बधाई