Who will be the champion if the WTC final is drawn: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का नया बॉस बनने की जंग होगी. दोनों टीमों के बीच दोपहर तीन बजे से लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर बारिश का साया है. हालांकि, आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. फिलहाल हर कोई यह जानना चाह रहा है कि अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ या रद्द होता है तो फिर चैंपियन कौन बनेगा?


7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में तीसरे और चौथे दिन बारिश का अनुमान है. हालांकि, पहले दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है. फिर भी फैंस के मन में सवाल है कि अगर छह दिन में भी मैच का रिजल्ट नहीं निकलता है तो फिर विजेता किसे घोषित किया जाएगा. 


मैच ड्रॉ होने पर कौन होगा विजेता?


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा. यानी दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. वहीं अगर खिताबी मैच टाई होता है तो भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैंपियन बनेंगी. आईसीसी के नियम के मुताबाकि, आईसीसी चैंपियनशिप या टूर्नामेंट का फाइनल ड्रा होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाता है.


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं दूरदर्शन पर भी खिताबी मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा मैच को लाइव स्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पर कर सकते हैं. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.