IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट मैच का रोमांच हमेशा से ही एक अलग स्तर पर देखने को मिला है. मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया और भारत की भिड़ंत का इंतजार विश्व जगत के सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से करते हैं. इस बार दोनों ही टीमों के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. इससे पहले कंगारू टीम ने साल 2017 में भारत का दौरा किया था जहां उन्हें पुणे टेस्ट मैच में 333 रनों की शानदार जीत मिली थी.


सीरीज के इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपने ही बुने जाल में फंस गई थी. दरअसल मैच के पहले ही दिन से पिच में काफी ज्यादा टर्न देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 260 रन बनाने में कामयाब हुई थी.


इसके बाद स्टीव ओ कीफ की शानदार गेंदबाजी के दम पर कंगारू टीम ने भारत को सिर्फ 105 रनों पर समेटते हुए पहली पारी में 155 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. स्टीव ओ कीफ ने इस पारी में 13.1 ओवरों की अपनी गेंदबाजी के दौरान कुल 6 विकेट हासिल किए थे.


पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से दूसरी पारी में उस समय टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 285 के स्कोर तक पहुंचाने के साथ भारत को मैच की चौथी पारी में 441 रनों का लक्ष्य दिया था.


ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने मैच में हासिल किए कुल 17 विकेट


पुणे की इस पिच पर चौथी पारी में 441 रनों का लक्ष्य हासिल करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होने वाला था. ऐसा ही भारतीय टीम के साथ भी देखने को मिला, जहां टीम सिर्फ 107 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से इस पारी में सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके थे.


कंगारू टीम की तरफ से इस पारी में स्टीव ओ कीफ ने जहां फिर से 6 विकेट हासिल किए वहीं नैथन ल्योन ने 4 विकेट अपने नाम किए. इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने इस मुकाबले में कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए दूसरे और चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.


यह भी पढ़े...


Naseem Shah DSP: नसीम शाह बने बलूचिस्तान के DSP, कपिल-सचिन और धोनी जैसे दिग्गजों को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान