VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में जब DRS की वजह से कोहली-स्मिथ के बीच हुआ था भारी बवाल, देखें क्या था पूरा किस्सा
IND vs AUS Test: इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में भारत दौरा किया था. इस दौरे के दूसरे मैच में दोनों ही टीमों के कप्तान के बीच एक खास मूमेंट देखने को मिला था.
![VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में जब DRS की वजह से कोहली-स्मिथ के बीच हुआ था भारी बवाल, देखें क्या था पूरा किस्सा IND vs AUS When furious Virat Kohli lashed out at Steve Smith for DRS brainfade moment watch Video VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में जब DRS की वजह से कोहली-स्मिथ के बीच हुआ था भारी बवाल, देखें क्या था पूरा किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/0221ca64745001cf456509b1449dfdbf1675608049779582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई है. दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज़ हमेशा एंटरटेनिंग होती है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2017 में इस सीरीज़ के लिए भारत दौरा किया था. इस दौरे के दूसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बीच बड़ा ही शानदार मूमेंट देखने को मिला था, जब विराट कोहली ने स्मिथ को DRS के चलते लताड़ लगाई थी.
2017 में टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच बैंगलोर में खेला जा रहा था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को उमेश यादव ने एलबीडबल्यू आउट किया, जिसे अंपायर ने आउट करार दे दिया. इसके बाद स्मिथ ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करके DRS के लिए पूछने लगे थे. इस पर कोहली, स्मिथ पर नाराज़ होते दिखाई दिए थे. वहीं फील्ड अंपायर ने भी स्मिथ को ऐसा करने से मना किया और उन्हें आउट करार दे दिया था. इसके बाद कोहली का रिएक्शन देखने वाला था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्रिकेट में लाइन नहीं क्रॉस करनी चाहिए: विराट कोहली
विराट कोहली ने मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा था, “जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने दो बार ऐसा होते देखा. मैंने अंपायर को भी बताया कि मैंने उनके खिलाड़ियों को पुष्टि के लिए ऊपर की ओर इशारा करते हुए देखा है. हमने मैच रेफरी को भी बताया कि वो बीते तीन दिनों से ऐसा कर रहे हैं और यह रुकना चाहिए. यही कारण था अंपायर उस पर था. जब वह पीछे मुड़ा तो अंपायर को पता था कि क्या हो रहा है.”
कोहली ने आगे कहा, “आपको क्रिकेट फील्ड पर एक लाइन से आधिक आगे नहीं बढ़ना होता है. क्योंकि विरोधियों के खिलाफ खेलना और स्लेजिंग अलग है, लेकिन... मैं इस शब्द को बोलना नहीं चाहता, लेकिन यह उस ब्रैकेट में आता है.”
ये भी पढ़ें...
VIDEO: टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं जडेजा, भारत की जर्सी के लिए कही दिल जीत लेने वाली बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)