India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब 6 साल के बाद एक दूसरे के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. वहीं इस मुकाबले के लिए दोनों टीम जमकर पसीना बहा रही है. दोनों टीम वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को जीतकर अपना कॉन्फिडेंस हाई करना चाहती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारत के ओर से किस गेंदबाज ने मोहाली में सबसे अधिक विकेट चटकाएं हैं.


अनिल कुंबले
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने मोहाली में सबसे अधिक विकेट चटकाएं हैं. कुंबले ने मोहाली में कुल 7 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए हैं.


रवींद्र जडेजा
चोट के कारण टी20 वर्ल्ड से बाहर होने वाले भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है. उन्होंने मोहाली में अबतक 4 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट झटके हैं.


हरभजन सिंह
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी मोहाली में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने मोहाली में 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं. हरभजन फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा भी ले रहे हैं.


आर अश्विन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का हिस्सा रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने मोहाली में 4 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22 बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई है. अश्विन इस सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी इंडियन टीम का हिस्सा हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: T20 विश्वकप के लिए खास प्लान पर काम कर रहे हैं कप्तान रोहित, जानें कैसे खिलाड़ियों की होगी परीक्षा


T20 World Cup: उमेश और शमी को टीम में देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने उठाए सवाल, कहा- लगता है प्लानिंग में गड़बड़ी हो गई है