Why Rohit Sharma Pick Tanush Kotian: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन मैच खेले जा चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा, इस ड्रॉ के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.


रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए एक ऑलराउंडर स्पिनर की जरूरत महसूस हुई. जिसके बाद मुंबई के स्पिन ऑलराउंडर तनुश कोटियन को टीम में शामिल किया गया. लेकिन इसके बाद सवाल उठने लगे कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जगह तनुश कोटियन को मौका क्यों मिला? अब इस सवाल का जवाब खुद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है.


रोहित ने क्यों चुना कोटियन को?
मेलबर्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, "तनुश पहले से यहां थे. कुलदीप का वीजा भी नहीं था. हमें तुरंत किसी को बुलाना था और तनुश तैयार थे." हालांकि, उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि कोटियन को केवल बैकअप नहीं बल्कि उनकी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.


कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "कुलदीप अभी 100% फिट नहीं हैं. अक्षर भी परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं. ऐसे में तनुश हमारे लिए सबसे सही विकल्प हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई."


आपको बता दें कि कुलदीप यादव की हाल ही में हर्निया की सर्जरी हुई है और अक्षर पटेल अपने नवजात बच्चे के जन्म के बाद पिता बने हैं.


मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?