India vs Australia 1st Test, Alex Carey On Reverse Swing: भारतीय स्पिनरों पर फोकस करके अभ्यास में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने याद दिलाया है कि भारतीय तेज गेंदबाज भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में रिवर्स स्विंग से खतरनाक साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है. इसकी बजाय सिडनी में स्पिनरों की मददगार पिच पर एसजी गेंदों से अभ्यास किया. कैरी ने बेंगलुरु में चार दिवसीय अभ्यास शिविर से इतर पत्रकारों से कहा, पाकिस्तान दौरे से पहले स्पिनरों को लेकर काफी फोकस था, लेकिन मुझे रिवर्स स्विंग काफी कठिन लगी.
उन्होंने 2018 में बेंगलुरू में अभ्यास मैच की याद दिलाई जब मोहम्मद सिराज ने 11 विकेट लिये थे. उन्होंने कहा, मैंने 2018 में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिये चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला था. उस समय स्पिन को लेकर काफी बात हो रही थी लेकिन हम यह भूल गए कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाज भी रिवर्स स्विंग से कितने खतरनाक हो सकते हैं.
कैरी ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका में ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, हम दो टेस्ट के लिये गॉल गए थे और वहां की विकेट भी अलग थी. इसलिये खुले दिमाग से जाना होगा कि सामना किससे होगा. वह कैसा टीम संयोजन लेकर उतरते हैं.
दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकते हैं कंगारू
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. स्पिन विभाग के लिए टीम में मिचेल स्वेपसन, टॉड मर्फी, नैथन ल्योन और एश्टन एगर हैं. लेकिन अंतिम ग्यारह में ल्योन और एगर को ही जगह मिलने की उम्मीद है. तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के कंधो पर रहेगी.
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन/पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और नैथन ल्योन.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: ख्वाजा-वॉर्नर करेंगे ओपनिंग, पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन