IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब
Jasprit Bumrah: नागपुर में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में क्या भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे. इसे लेकर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है.
![IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब IND vs AUS: Will Jasprit Bumrah return in the second T20 match against Australia? Suryakumar yadav give answer IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/97317dd9e910e0311a84ea6216b562b31663930137893143_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद खास है. इस सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. वहीं सीरीज के इस करो या मरो मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो या नहीं, इस पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है.
मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं बुमराह
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बताया कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम का माहौल इस वक्त काफी अच्छा है. सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टी20 मुकाबले के लिए तैयार हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो वह भी फिट हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.
ऐसी है नागपुर की विकेट
नागपुर के मैदान पर हमेशा से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर महज 151 रहा है. दूसरी पारी में कम स्कोर को चेज़ करना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. 6 साल पहले यहां एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 126 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में यह छोटा सा लक्ष्य भी चेज नहीं कर पाई थी. इस मैच में टीम इंडिया महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
पहले बल्लेबाजी करने वालों का रहा है दबदबा
नागपुर में अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. टीम इंडिया ने भी यहां जो चार मुकाबले खेले हैं, उनमें पहले बल्लेबाजी करने पर जीत और बाद में बल्लेबाजी करने पर हार झेली है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)