IND vs AUS: मिचेल स्टार्क पांचवा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने दिया जवाब
IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है. इससे पहले मिचेल स्टार्क के चोटिल होने की खबर है.
Alex Carey on Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में 184 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद कंगारुओं को एक बड़ा झटका लगा. रिपोर्ट आई कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं और वह पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते सिडनी में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट नहीं खेलेंगे. अब इस पर टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जवाब दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पसली में दर्द के बावजूद भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में खेलेंगे. बता दें कि स्टार्क मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन पसली में दर्द से जूझ रहे थे, फिर भी उन्होंने गेंदबाजी की थी.
एलेक्स कैरी ने सिडनी में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "वह ठीक हो जाएगा. उम्मीद है कि वह पांचवा टेस्ट मैच खेलेगा. मैं लंबे समय से उसके (स्टार्क) साथ खेल रहा हूं. वह दमदार खिलाड़ी है. निश्चित तौर पर उसकी पसली में दर्द है और इससे वह कई बार परेशान हो जाता है, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अगले मैच तक खेलने के लिए तैयार हो जाएगा."
ऑस्ट्रेलिया को 2014-15 के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने के लिए पांचवा टेस्ट मैच जीतना होगा या फिर उसे ड्रॉ करना होगा. भारत अगर यह मैच जीतने में सफल रहता है तो वह लगातार पांचवीं बार यह ट्रॉफी अपने नाम करेगा. अगर स्टार्क को आराम दिया जाता है तो तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम में लिया जा सकता है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था.
चौथे टेस्ट से टीम से जुड़े झाय रिचर्डसन ने टीम में चुने जाने की संभावना के बारे में कहा, "मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं, लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करूंगा."