Hotel Rent In Ahmedabad: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत अहमदाबाद में होनी है. ऐसे में इस शहर में होटलों के दाम अब आसमान छू रहे हैं. जिन होटलों में कमरों का किराया 20 हजार रुपए प्रति दिन का था, उन कमरों का किराया सवा लाख तक हो चुका है. यह बात 'फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ गुजरात' के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने खुद कही है.
सोमानी ने बताया है कि भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद से ही देश में तो उत्साह है ही, साथ ही विदेशों में बसे भारतीयों में भी इसका क्रेज है. दुबई, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका से भी लोग इस मैच को देखने के लिए आना चाह रहे हैं. भारत के फाइनल में पहुंचते ही जो कमरे 20 हजार में बिक रहे थे, वो अब 50 हजार से सवा लाख तक बिक रहे हैं. होटलों की वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है.
सोमानी बताते हैं, अहमदाबाद के स्टेडियम की क्षमता सवा लाख से भी ज्यादा है. यहां ज्यादातर तो अहमदाबाद और उसके आसपास के दर्शक होंगे लेकिन 30 से 40 हजार के बीच दर्शक बाहर के भी होंगे. और यहां अहमदाबाद में बस पांच हजार ही रूम हैं. पूरे गुजरात में तीन से पांच सितारा होटलों के दस हजार रूम है. इसकी वजह से हम देख रहे हैं कि अहमदाबाद के आस-पास के कस्बों में भी होटलों के रूम फूल हो रहे हैं.
19 दिसंबर को है महामुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और दो बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. हालांकि टॉस से पहले वर्ल्ड कप 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी भी आयोजित होगी. इस इवेंट में ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें...
Dua Lipa: दुआ लीपा के आने की आहट से और बढ़ गई वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की सरगर्मी, जानें कौन है ये लड़की