Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच
World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है. यहां मैच शुरू होने के पहले एयर शो ने क्रिकेट फैंस को रोमांचित किया.
![Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच IND vs AUS World Cup 2023 Final Air Show Suryakiran IAF Narendra Modi Stadium Ahmedabad Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/d898cfd19a671362430f7cdbbeffeef41700383857713127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air Show In WC 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टॉस के ठीक बाद एयरफोर्स के विमानों की गर्जना हुई. ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले के ठीक बाद स्टेडियम के ऊपर भारतीय वायुसेना के विमान दिखाई दिए. पूरे 15 मिनट तक एयरफोर्स के ये विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाते रहे. इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा.
इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने यह एयर शो परफॉर्म किया. इस दौरान इस टीम के 9 विमान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरते दिखाई दिए. इस दौरान इन विमानों ने कई फार्मेशन बनाए. अलग-अलग फॉर्मेशन के साथ ये विमान कई बार स्टेडियम के ऊपर से निकलते दिखाई दिए. विमानों की आवाज इतनी तेज थी कि इनके आगे स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का शोर तक सुनाई देना बंद हो गया. कमेंटेटर्स की भी आवाज इस दौरान सुनाई देना बंद होती रही.
सूर्य किरण भारतीय वायुसेना की वह टीम है जो देश में एरोबेटिक्स शो करती रही है. यह टीम अपने नौ विमानों के साथ हवा में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित करती है. अहमदाबाद में दो दिन पहले यह टीम एयर शो का अभ्यास करती नजर आई थी. इसी के बाद यह साफ हुआ था कि वर्ल्ड कप फाइनल में एयर शो होगा.
The Indian airforce airshow at Narendra Modi Stadium.pic.twitter.com/sCu09BDajD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अलावा भी कई जगहों से इस एयर शो को देखा गया. शहर की कुछ जगहों पर इसे देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ नजर आई.
मैच के दौरान ये इवेंट भी होंगे
एयर शो के बाद पहली पारी के दौरान इनिंग्स ब्रेक में पार्श्वगायक आदित्य गढ़वी का परफार्मेंस होगा. इसके बाद इनिंग्स ब्रेक में प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अक्क्षा सिंह और तुषार जोशी की भी परफॉर्मेंस होगी. इसके बाद दूसरी पारी के ड्रिंक्स ब्रेक में लेसर और लाइट शो भी होगा.
खबर में अपडेशन जारी है...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)