World Cup 2023 Final IND vs AUS: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के अहमदाबाद में खेला जाएगा. 19 नवंबर को खेला जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. भारत के लिए फाइनल मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अहम होगा. अगर रोहित या विराट का बल्ला चल गया तो ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत बढ़ जाएगी.


रोहित का बल्ला हुआ खामोश तो कोहली करेंगे हमला -


अगर रोहित का बल्ला खामोश रहता है तो विराट का बल्ला चल जाता है. इसी वजह से टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में रहती है. अगर इस विश्व कप में टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो टॉप पर विराट हैं. उन्होंने 10 मैचों में 711 रन बनाए हैं. वहीं रोहित पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 550 रन बनाए हैं. विराट तीन शतक लगा चुके हैं. जबकि रोहित ने एक शतक लगाया है. 


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में दी थी मात -


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में हरा दिया था. इस मैच में रोहित जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन कोहली ने अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए थे. केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


इस विश्व कप में रोहित का प्रदर्शन -


रोहित की बात करें तो वे टीम इंडिया को कई मैचों में अच्छी शुरुआत दे चुके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन बनाए थे. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन बनाए थे. नीदरलैंड्स के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: फाइनल में 20 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, कंगारुओं से रोहित लेंगे 'दादा' का बदला