Travis Head On Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. ओपनर ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए. इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से फाइनल अपने नाम कर लिया. साथ ही ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप फाइनल में शतक बनाने वाले तीसरे कंगारु बल्लेबाज बन गए. इससे पहले रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप फाइनल में शतक बनाने का कारनामा किया था. वहीं, इस जीत के बाद ट्रेविस हेड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी बात कही.


ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा के लिए क्या कहा?


ट्रेविस हेड ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि अभी रोहित शर्मा दुनिया का सबसे बदकिस्मत कप्तान है. मैनें फील्डिंग में कड़ी मेहनत की. लेकिन मैं शतक के बारे में सोच नहीं रहा था. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा के कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा कि वह कैच पकड़ना आसान नहीं था. दरअसल, रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड ने गजब का कैच लपका. जिसके बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.


ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया को नहीं दिया कोई मौका...


ऑस्ट्रेलिया के सामने जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य था. डेविड वार्नर के अलावा मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ जल्दी पवेलियन लौट गए. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट 48 रन था. ऐसा लगा रहा था कि भारतीय गेंदबाज वापसी कर लेंगे, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई. मार्नस लाबुशेन 110 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.


ये भी पढ़ें-


Mitchell Marsh: हाथ में बियर और वर्ल्ड  कप ट्रॉफी पर पैर? मिशेल मार्श की शर्मनाक हरकत पर बौखलाए फैंस; खूब सुनाई खरी-खोटी


IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के लिए क्या खास बात लिखी?