WTC Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? यहां जानें पूरी डिटेल
WTC Prize Money 2021-23: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की प्राइज मनी का एलान कर दिया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
ICC World Test Championship 2021-23 Prize Money: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शुरू होने में अभी 12 दिन बाकी हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर शुरू होगा. इससे पहले भारतीय टीम 2019-21 में खेली गई पहले चक्र की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहंची थी. तब फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी. दोनों ही टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. आइएइ आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की प्राइज मनी के बारे में बताते हैं.
विजेता को मिलेंगे 13 करोड़ रुपये
आईसीसी ने दूसरे चक्र की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने इस बार प्राइज मनी में इजाफा किया है. 2021-23 का खिताब जीतने वाली टीम को पुरस्कार धनराशि के रूप में 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पिछली विजेता टीम से इस बार खिताब जीतने वाली टीम को करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपये ज्यादा मिलेंगे. वहीं उपविजेता को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. विजेता और उपविजेता को छोड़कर साउथ अफ्रीका को 3.5 करोड़, इंग्लैंड को 2.8 करोड़, श्रीलंका को 1.6 करोड़ जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को प्राइज मनी के रूप में 82-82 लाख रुपये दिए जाएंगे.
पहले चक्र के विजेता को कितनी मिली थी प्राइज मनी?
पहले चक्र की वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम विजयी रही. तब विजेता टीम को 11.71 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए थे. वहीं उपविजेता भारत को 5.8 करोड़ रुपये मिले थे. तब संयुक्त विजेता के लिए 8.78 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को 3.3 करोड़, इंग्लैंड को 2.5 करोड़, पाकिस्तान को 1.5 करोड़ और दूसरी टीमों को 73-73 लाख रुपये दिए गए थे.
यह भी पढ़ें...