WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी दूसरे दिन के खेल में 469 रन बनाकर सिमट गई. कंगारू टीम की तरफ से पहली पारी में ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 163 रनों की पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ के बल्ले से 121 रनों की पारी देखने को मिली. भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए.


पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में शानदार तरीके से वापसी करते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए. इसमें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के प्रमुख विकेट भी शामिल थे. दूसरे दिन भारतीय टीम को पहली सफलता ट्रेविस हेड के रूप में मिली जो 163 रन बनाकर आउट हुए.


इसके बाद टीम इंडिया को 5वीं सफलता 376 के स्कोर पर कैमरन ग्रीन के रूप में मिली जो सिर्फ 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए. स्टीव स्मिथ के रूप में भारतीय टीम को छठा विकेट 387 के स्कोर पर हासिल हुआ. स्मिथ 121 रनो की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. पहले सत्र का खेल खत्म होने से पहले भारतीय टीम को 7वां विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में हासिल हुआ जो 5 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे.


एलेक्स कैरी ने खेली 48 रनों की पारी, मोहम्मद सिराज लिए 4 विकेट


ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 48 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 450 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. कैरी ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी भी की. कंगारू टीम को 8वां झटका 453 के स्कोर पर लगा. इसके बाद टीम 469 के स्कोर पर सिमट गई.


पहली पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 जबकि रवींद्र जडेजा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: शतक जड़ने के बाद ट्रेविस हेड ने खोला सफलता का राज़, बताया- भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ क्या था उनका प्लान