Watch: मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ की तरफ क्यों फेंकी गेंद? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
WTC Final: आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 86वें ओवर का वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ओवर डाल रहे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ क्रीज पर थे.
Mohammed Siraj & Steve Smith Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 174 गेंदों पर 163 रनों की पारी खेली. जबकि स्टीव स्मिथ 268 गेंदों पर 121 रन बनाकर पवैलियन लौटे. ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया. स्टीव स्मिथ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिरी मौके पर स्टीव स्मिथ विकेट से हटे, तो फिर...
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 86वें ओवर का वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ओवर डाल रहे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ क्रीज पर थे. दरअसल, जब मोहम्मद सिराज गेंद फेंकने वाले थे, तो आखिरी मौके पर स्टीव स्मिथ विकेट से हट गए. जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने विकेट की ओर गेंद फेंक दिया. टीम इंडिया के विकेटकीपर श्रीकर भरत ने गेंद को पकड़ा. वहीं, इस दौरान मोहम्मद सिराज और स्टीव स्मिथ एक-दूसरे से कुछ कहते नजर आए.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मोहम्मद सिराज और स्टीव स्मिथ के बीच तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 285 रनों की पार्टनरशिप हुई. ट्रेविस हेड 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्का लगाया. ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-