IND vs AUS WTC Final Day 4 Stumps: भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 164 रन, कोहली-रहाणे नाबाद
IND vs AUS WTC Final 2023: भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 164 रन बनाए. भारत को जीत के लिए अब 280 रनों की जरूरत है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चौथे दिन का खेल खत्म हुआ. भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 280 रनों की जरूरत है. भारत के लिए विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद रहे. अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों की अहम पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
भारत ने 39 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 284 रनों की जरूरत है. अजिंक्य रहाणे 20 रन और विराट कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. ये दोनों ही बल्लेबाज 58 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं. रहाणे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 39 रन बनाए हैं. भारत ने 36 ओवरों में 151 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 293 रनों की जरूरत है.
भारत ने दूसरी पारी में 28 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 120 रन बनाए. विराट कोहली 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत को जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 26 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 16 रन और अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अभी भी जीत के लिए 332 रनों की दरकार है.
भारत ने 23 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए. विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया है.
भारत का तीसरा विकेट गिरा. चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पुजारा कैरी को कैच थमा बैठे. भारत ने 20.4 ओवरों में 93 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 351 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन लायन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 19.5 ओवरों में 92 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 352 रनों की जरूरत है. चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने दूसरी पारी में 14 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 374 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन को बोलैंड ने शिकार बनाया. भारत ने 7.1 ओवरों में 41 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 5 ओवरों में 24 रन बनाए. शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने 21 गेंदों में 14 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस 3 ओवरों में 18 रन दे चुके हैं. बोलैंड ने 2 ओवरों में 6 रन दिए हैं.
भारत ने 3 ओवरों में 19 रन बनाए. रोहित शर्मा 10 रन और शुभमन गिल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 425 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए कमिंस ने 2 ओवरों में 17 रन दिए हैं.
भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी का पहला ओवर पैट कमिंस को सौंपा है. कप्तान कमिंस ने पिछली पारी में 3 विकेट झटके थे.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा कर 270 रन बनाए. टीम ने दूसरे सेशन के दौरान पारी घोषित कर दी. अब भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा. वे 57 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 83 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 260 रन बनाए हैं. उसके पास 433 रनों की बढ़त हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बैटिंग करते हुए एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जड़ा. वे 91 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 402 रन हो गई है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 74 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 212 रन बनाए. टीम ने 385 रनों की बढ़त बना ली है. एलेक्स कैरी 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अर्धशतक के करीब हैं. मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. एलेक्स कैरी 61 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने 61 गेंदों में 41 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने लंच ब्रेक तक 374 रनों की बढ़त भी बना ली है.
चौथे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन है. एलेक्स कैरी 41 और मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 374 रनों की बढ़त है. इस सत्र में कंगारू टीम ने 2 विकेट गंवाए और कुल 78 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 67 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 35 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कुल बढ़त को 364 रनों तक पहुंचा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया का छठा कैमरून ग्रीन के रूप में गिरा. वे 95 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 63.1 ओवरों में 167 रन बना लिए हैं. टीम के पास 340 रनों की बढ़त है.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 60 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 21 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 55 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी ने 11 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 320 रन हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने 55 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी ने 11 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 320 रन हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 रनों के पार पहुंच गई है. टीम ने दूसरी पारी में 52 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 142 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन 20 रन और एलेक्स कैरी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 47 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में उमेश और जडेजा 2-2 विकेट ले चुके हैं. सिराज को भी एक विकेट मिला है.
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें उमेश यादव ने चलता किया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है. मार्नस लाबुशेन 41 रन और कैमरून ग्रीन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने उमेश यादव को ओवर सौंपा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दिन बारिश होने की उम्मीद थी. लेकिन फिलहाल मौसम साफ है. इस वजह से मैच टाइम पर ही शुरू होने की उम्मीद है.
नमस्कार! यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
Australia vs India Final, ICC World Test Championship Final 2023: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अब तक तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और आज चौथे दिन का खेल खेला जाएगा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है. फिलहाल कैमरून ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम अब चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का प्रयास करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई थी. ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी. दूसरी पारी में 123 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब तक कुल बढ़त 296 रन की हो गई है.
दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 13 रन, डेविड वॉर्नर 1 रन, स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए. वहीं भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया.
यह एक दिलचस्प दिन था जहां भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 109 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत को वापसी करने में मदद की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी भी मजबूत स्थिति में है, क्योंकि उसने भारत को पहली पारी में 296 रनों पर आउट कर 173 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी.
ओवल में कभी नहीं चेज़ हुए 300 रन
बता दें कि इस मैदान पर चौथी पारी में अब तक सर्वाधिक रन चेज 263 रनों का हुआ है. यह रन चेज 1902 में हुआ था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का 296 रनों की लीड ले लेना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -