WTC 2023 Final: स्मिथ ने ओवल में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली और सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे
Steve Smith IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रनों की शानदार पारी खेली. साथ ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
Most Centuries In India vs Australia Tests: भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके जड़े. यह भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का 9वां टेस्ट शतक है. अब वह भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में स्टीव स्मिथ ने सुनील गावस्कर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 8 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में शतक बनाने के मामले में सुनील गावस्कर तीसरे नंबर पर है. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं.
ऐसा रहा है स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर
वहीं, टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ 31 शतक लगा चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 97 टेस्ट मैचों में 8913 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ का बेस्ट स्कोर 239 रन है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ टेस्ट मैचों में 4 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 76 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 285 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. ट्रेविस हेड 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके जड़े. स्टीव स्मिथ को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड आउट किया.
ये भी पढ़ें-