Rohit Sharma Stats: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला जारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारूओं ने 469 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक बनाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल सस्ते में चलते बने.
टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स ने किया निराश...
रोहित शर्मा 26 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. जबकि शुभमन गिल 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवैलियन लौटे. शुभमन गिल को स्कॉट बौलेंड ने आउट किया. टीम इंडिया के दोनों ओपनर 30 रनों के स्कोर पर वापस पवैलियन लौट गए.
क्या कहते हैं रोहित शर्मा के आंकड़े?
आंकड़े बताते हैं कि अब तक रोहित शर्मा ने 50 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने भारतीय मैदानों पर 24 मुकाबले खेले हैं, जबकि विदेशी सरजमीं पर 26 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. रोहित शर्मा ने विदेशी मैदानों पर 26 टेस्ट मैचों में 1377 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का एवरेज 31.30 जबकि स्ट्राइक रेट 46.12 रहा है. वहीं, रोहित शर्मा का विदेशी सरजमीं पर बेस्ट स्कोर 127 रन है. रोहित शर्मा ने विदेशी सरजमीं पर 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा के ओवरऑल टेस्ट रिकार्ड पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 50 मुकाबले खेले हैं. इन 50 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले 3379 रन निकले हैं. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की एवरेज 45.66 जबकि स्ट्राइक रेट 55.94 की रही है. इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 9 शतक के अलावा 14 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि बेस्ट स्कोर 212 रन है.
ये भी पढ़ें-