IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 209 रनों से हराया, खिताब पर कब्जा

IND vs AUS WTC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा किया.

ABP Live Last Updated: 11 Jun 2023 05:15 PM
IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराया, खिताब पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. उसने भारत को 209 रनों से हराया. मैच के आखिरी दिन रविवार को टीम इंडिया दूसरी पारी में 234 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन और दूसरी पारी में 270 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन बनाए. इस मुकाबले के लिए ट्रेविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

IND vs AUS Live Score: जीत से एक विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया, भारत का 9वां विकेट गिरा

भारत का 9वां विकेट गिरा. श्रीकर भरत 41 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन लायन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब भारत की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. मोहम्मद शमी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज अब बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत का 8वां विकेट गिरा

भारत का 8वां विकेट गिरा. उमेश यादव 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भरत 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 60 ओवरों में बनाए 220 रन

भारत ने 60 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 220 रन बनाए. श्रीकर भरत 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. उमेश यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 224 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा 7वां झटका, शार्दुल आउट

भारत का 7वां विकेट गिरा. शार्दुल ठाकुर जीरो पर आउट हुए. जडेजा की तरह शार्दुल भी खाता नहीं खोल पाए. शार्दुल को लायन ने शिकार बनाया. 

IND vs AUS Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा, रहाणे आउट

टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे 108 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. भारत ने 56.2 ओवरों में 212 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की जीत मुश्किल होती जा रही है. उसे अभी भी 232 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: भारत को जीत के लिए 238 रनों की जरूरत

भारत ने 55 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 206 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 238 रनों की जरूरत है. श्रीकर भरत 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS Live Score: 200 रनों के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर

टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा. भारत ने 53 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 243 रनों की जरूरत है. रहाणे 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. भरत ने 15 रन बनाए हैं.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 50 ओवरों में बनाए 187 रन

भारत ने 50 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीकर भरत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 257 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को पांचवां झटका, जडेजा जीरो पर आउट

भारतीय टीम का पांचवां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले आउट हुए. जडेजा को भी बोलैंड ने आउट किया. भारत ने 47 ओवरों के बाद 183 रन बनाए. उसे जीत के लिए 261 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया की उम्मीद को बड़ा झटका, कोहली आउट

भारत का चौथा विकेट गिरा. विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने पहुंचे हैं. रहाणे 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 179 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 265 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 45 ओवरों में बनाए 176 रन

भारत ने 45 ओवरों के बाद 176 रन बनाए. विराट कोहली 72 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे ने 77 गेंदों में 29 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 83 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 268 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: भारत ने 42 ओवरों में बनाए 168 रन

भारत ने 42 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बनाए. कोहली 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 276 रनों की जरूरत है.

IND vs AUS Live Score: मुकाबले की शुरुआत, कोहली-रहाणे कर रहे हैं बैटिंग

फाइनल मैच में पांचवें दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है. भारत के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बोलैंड को ओवर सौंपा है. 

IND vs AUS Final Live Update: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल लाइव अपडेट्स

नमस्कार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. मुकाबले के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs AUS Live Score WTC Final 2023: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आखिरी दिन रविवार को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं. इससे पहले उसने पहली पारी में 296 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. उसने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. भारतीय टीम के फैंस को विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से उम्मीद होगी. कोहली 44 रन और रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 


भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 164 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए थे. गिल 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित 60 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके. वे 27 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा पहली पारी में 14 रन बनाकर आउट हुए थे. चौथे दिन के अंत तक कोहली 60 गेंदों 44 रन बनाकर नाबाद रहे. रहाणे 59 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे.


ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे. टीम ने चौथे दिन 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए थे. उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए थे. लाबुशेन ने 41 रन बनाए थे. मिचेल स्टार्क ने 41 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके थे. मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए थे. मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया था. 


प्लेइंग इलेवन -


ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.