Steve Smith Test Record, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक पूरा करने में अधिक समय नहीं लगाया. पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद दूसरे दिन के खेल के पहले ओवर में ही स्मिथ ने 2 लगातार चौके लगाने के साथ अपना शतक पूरा किया.


इस शतक के साथ अब स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 41 जबकि स्टीव वॉ ने 32 शतकीय पारियां खेली हैं. स्मिथ ने अपने इस शतक के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 9 शतक भी पूरे किए.


अब स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में जो रूट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में स्मिथ का यह 7वां शतक है. जिसमें वह सर डॉन ब्रैडमैन के 11 शतकों के बाद एक विदेशी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.


भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में पूरे किए 2000 रन


स्टीव स्मिथ ने अपने 31वें टेस्ट शतक के साथ भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में औसत लगभग 69 का अब तक का देखने को मिला है. इसके अलावा एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में स्मिथ 43 शतकों के साथ अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में स्मिथ का यह दूसरा शतक है. इससे पहले साल 2015 वनडे वर्ल्ड सेमीफाइनल में स्मिथ ने भारत के खिलाफ ही शतकीय पारी खेली थी.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final के बीच इस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर