India vs Australia 2nd T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हराकर 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. इन दोनों ने सीन एबॉट की खूब धुलाई की. एबॉट के एक ओवर में 24 रन और दूसरे में 25 रन बनाए. एबॉट को इतना गहरा जख्म मिला है कि वे शायद ही भूल पाएं.


दरअसल टीम इंडिया के लिए यशस्वी ओपनिंग करने आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा ओवर सीन एबॉट कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को यह ओवर काफी भारी पड़ गया. एबॉट ने इस ओवर में 24 रन लुटा दिए. यशस्वी ने शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े. इसके बाद चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर भी छक्का लगा दिया. ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही.


एबॉट को पारी का 19वां ओवर भी काफी भारी पड़ा. उन्होंने इस ओवर में 25 रन लुटाए. इस दौरान भारत के लिए रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे थे. रिंकू ने ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा. इसके बाद अगली बॉल वाइड रही. फिर एक गेंद डॉट रही. रिंकू ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके लग गए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लग गया. इस तरह यह ओवर कुल 25 रनों का हो गया. 


गौरतलब है कि भारत ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 236 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान यशस्वी, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए. रिंकू सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए. तिलक वर्मा ने नाबाद 7 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS: अंतरराष्ट्रीय टी20 इतिहास में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मैच, ऑस्ट्रेलिया को हराकर की पाकिस्तान की बराबरी