IND vs AUS: कनकशन सब्सीटियूट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर पहले टी-20 मैच में अपनी फिरकी से मैच का पासा पलटने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्हें 15 मिनट पहले पता चला था कि वह गेंदबाजी करने वाले हैं.


दरअसल, रविंद्र जडेजा को मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लग गई थी और इसी कारण चहल को कनकशन खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका मिला. अपनी फिरकी से चहल ने एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड जैसे अहम विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया. चहल के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला. चहल ने इस मैच में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट झटके.


मैच के बाद चहल ने कहा, "शानदार एहसास, मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं था. जब हमारी बल्लेबाजी चल रही थी तब पता चला की मैं खेलूंगा. 10-15 मिनट पहले पता चला की मैं गेंदबाजी करूंगा. मैंने अपनी वनडे सीरीज की गलतियों से सीखा जहां मैंने फ्लाइट के साथ गेंदबाजी की."


चहल ने आगे कहा, "पहली पारी में उनके स्पिनरों पर रन बनाना आसान नहीं था. मैंने अपनी रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी की."


गौरतलब है कि इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.