30 मई से शुरू हो रहे विश्व से पहले अपने दूसरे प्रेक्टिस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम को अपने पहले प्रेक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


पहले अभ्यास मैच में चोट के कारण मैदान से बाहर रहने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर इस मैच में खेल रहे हैं. भारतीय टीम इस मैच में 13 के बजाय 14 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है.

वहीं, केदार जाधव अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और वह इस मैच से भी बाहर ही रहेंगे.

भारत को अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी जबकि बांग्लादेश का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदूल्लाह, मोसादिक हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्यीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबैल हुसैन, अबु जायेद.