Rohit Sharma 6th Leading Run Scorer For India in ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करने आए रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में खास उपलब्धि हासिल की. हालांकि रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इस दौरान हिटमैन ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. अब रोहित भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. 


रोहित छठे भारतीय


भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वनडे में 9378 रन बनाए थे. लेकिन रोहित ने आज 27 रन की पारी के दौरान उन्हें पीछे छोड़ दिया. एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. वह वनडे में अब तक 9388 रन बना चुके हैं. रोहित ने यह मुकाम 234वें वनडे की 227वीं पारी में हासिल किया. जबकि भारत के पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर 18426, विराट कोहली 12344, सौरव गांगुली 11221, राहुल द्रविड़ 10768 और एमएस धोनी 10599 रन बनाकर रोहित से आगे हैं.


लय में नहीं है रोहित


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में वह 27 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ आकर्षक स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 27 रन की पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. रोहित करीब तीन साल से एकदिवसीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. जनवरी 2020 में हिटमैन ने आखिरी बार वनडे में शतक लगाया था. तब बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 119 रन बनाए थे. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: शाकिब के जाल में फंसे विराट कोहली, लिटन दास ने हवा में उछलकर पकड़ा खतरनाक कैच


Kuldeep Sen ODI Debut:कुलदीप सेन ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, देखें अब तक कैसा रहा है रिकॉर्ड