IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट हराया, मेहदी हसन ने दिलाई जीत
IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
LIVE
![IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट हराया, मेहदी हसन ने दिलाई जीत IND vs BAN: टीम इंडिया को बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट हराया, मेहदी हसन ने दिलाई जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/d4f1ee5465e74445da0d5a5f0a2ba3571670157792409344_original.jpg)
Background
IND vs BAN 1st ODI Score: भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के साथ आज से अपने बांग्लादेश दौरे की शुरूआत करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में बड़ी जीत के साथ अपना कमबैक करना चाहेंगे.
पिच रिपोर्ट
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है.
मौसम का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
बांग्लादेश vs भारत: 45.6 Overs / BAN - 187/9 Runs
बांग्लादेश vs भारत: 45.5 Overs / BAN - 186/9 Runs
बांग्लादेश vs भारत: 45.4 Overs / BAN - 185/9 Runs
बांग्लादेश vs भारत: 45.3 Overs / BAN - 183/9 Runs
बांग्लादेश vs भारत: 45.2 Overs / BAN - 183/9 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)