Mahendra Singh Dhoni IND vs BAN: भारतीय और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. केएल राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे. बहरहाल, भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को याद कर रहे हैं.
फैंस को याद आए महेन्द्र सिंह धोनी
दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अगर होते तो हालात इतने खराब नहीं होते. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा फैंस बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
बांग्लादेशी गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
वहीं, बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी की. शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा इबादत हुसैन को 4 कामयाबी मिली. जबकि मेंहदी हसन मिराज को 1 सफलता मिली. इबादत हुसैन ने 8.2 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए. मेंहदी हसन के 9 ओवर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 43 रन बनाए. हालांकि, तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और हसन महमूद को कोई कामयाबी नहीं मिली. बहरहाल, इस मैच को जीतने के लिए मेजबान बांग्लादेश को 187 रनों की दरकार है.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने जड़ा पंजा, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड
IND vs BAN LIVE: दीपक चाहर ने बांग्लादेश को दिया पहला झटका, नजमुल बिना खाता खोले आउट