IND vs BAN, 1st ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया को एक विकेट से हार झेलनी पड़ी. हार के अलावा स्लो ओवर रेट भी टीम के लिए दिक्कत बना. इसके चलते टीम पर भारी जुर्माना लगाया है. स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम को मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना पड़ा. 


मैच रेफरी और आईसीसी एलीट पैलन के मेंबर राजन मदुगले ने टीम पर यह फाइन लगाय है. भारतीय टीम समय पर ओवर पूरे कराने में नाकाम रही थी. टीम समय से चार ओवर पीछे थी. आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, हर एक ओवर पर सभी खिलाड़ियों की 20 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी. भारतीय टीम समय से 4 ओवर पीछे थी. इसके चलते सभी खिलाड़ियों की 80 प्रतिशत फीस जुर्माने के तौर पर कट गई. रोहित शर्मा ने अपना अपराध कर और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद फॉर्मल सुनवाई की ज़रूरत नहीं थी.


बांग्लादेश ने सीरीज़ में हासिल की बढ़त


इस मैच में जीत के बाद बांदग्लादेश ने वनडे सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. दोनों के बीच इस दौरे पर कुल 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जानी है. पहला मैच काफी रोमांचक रहा था. इसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 41.2 ओवरों में 186 रनों पर सिमट गई थी. 


बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत में तो अच्छे लय में दिखी, लेकिन लागातार विकेट गिरना बांदग्लादेश के लिए मुसीबत बनता चला गया. एक वक़्त पर ऐसा लगा कि भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है. बांग्लादेश ने 136 रनों पर 9वां विकेट गवा दिया था. इस दौरान क्रीज़ मौजूद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मेहदी हसन ने शानदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. इस बीच मेहदी हसन को एक जीवनदान भी मिला था. 


 


 


ये भी पढ़ें...


Pele Health: कोविड संक्रमण की चपेट में आए दिग्गज फुटबॉलर पेले, परिवार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक पोस्ट