India Playing 11 vs Bangladesh 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. इस टेस्ट मैच के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच पहला टी20 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मैच शाम सात बजे शुरू होंगे. यहां जानें पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में विकेटकीपर संजू सैमसन को नए अवतार में देखा जा सकता है. वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं स्पीड स्टार मयंक यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. 


पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं. तीन नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. फिर शिवम दुबे चार नंबर पर खेलते दिख सकते हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी दुबे इसी पोजीशन पर खेलते हैं. 


इसके बाद पांच नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेलने की उम्मीद है. फिर छह नंबर पर रिंकू सिंह और सात नंबर पर रियान पराग खेलते दिख सकते हैं. पराग विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आठ नंबर पर खेलते दिख सकते हैं. 


लेग स्पिनर रवि बिश्नोई मुख्य स्पिनर हो सकते हैं. बाकी उनका साथ देने के लिए सुदंर और पराग भी हैं. तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है. बाकी हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करते दिखेंगे.


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.