बांग्लादेश ने यहां रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकट से हरा दिया है. बांग्लादेश की टीम शुरू से ही अपने विकेट बचाकर खेल रही थी जिसका टीम को अंत में फायदा हुआ और टीम ने भारत को हरा दिया. इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहमान ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली.


बांग्लादेश की टीम ने ये मैच 19.3 ओवरों में ही जीत लिया. इस दौरान टीम ने 3 विकेट खोकर 154 रन बनाए. बांग्लादेश ने यहां पहली पारी में भारत को छह विकेट पर 148 रन बनाने के बाद रोक दिया था. दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतर्राष्ट्रीय मैच है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा (9) पहले ही ओवर में शैफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए. रोहित ने पांच गेंदों पर दो चौके लगाए. रोहित के आउट होने के बाद भारत की रन गति पर धीमी हो गई और उसने पहले छह ओवरों में केवल 35 रन बनाए.

पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद लोकेश राहुल (15) अमिनुल इस्लाम की गेंद पर कप्तान महमुदुल्लाह को कैच थमा बैठे. राहुल ने 17 गेंदों पर दो चौके लगाए. राहुल और शिखर धवन (41) के बीच दूसरे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हुई.

राहुल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर भी 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने शिखर के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े.

भारत को चौथा झटका 95 रन के स्कोर पर शिखर के रूप में लगा. विकेट पर अपनी नजरें जमा चुके शिखर 14.5 ओवर में रन आउट हो गए. शिखर ने 42 गेंदों पर तीन चौके एक और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम इसके बाद अंतिम पांच ओवरों में 53 रन जोड़े, जिसमें से अंतिम दो ओवरों में 30 रन शामिल है.

ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27, अपना पर्दापण मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 1, क्रुणाल पांडया ने आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 और वाशिंगटन सुंदर ने पांच गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 14 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से अमिनुल इस्लाम और शैफुल इस्लाम ने दो-दो जबकि आफिफ हुसैन ने एक विकेट लिया.