Watch: सिर्फ मुंबई ही नहीं, हर जगह चलता है रोहित शर्मा का 'सिक्का', ग्वालियर में जनता ने इस तरह से जीता दिल
India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मैच बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव की टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन मैदान पर मौजूद फैंस रोहित-रोहित के नारे लगा रहे थे.
IND vs BAN 1st T20 Gwalior Fans Chant Rohit: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला गया. यह मैच ग्वालियर के श्री माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को बड़ी जीत मिली. आपको बता दें कि अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं. लेकिन इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्वालियर के फैंस पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मिस करते हुए नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
रोहित-रोहित के नारों से गूंजा ग्वालियर का स्टेडियम
ग्वालियर स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस 45 नंबर की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं, जो रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर है. उनके हाथ में तिरंगा भी है. इसके साथ ही स्टैंड में खड़े ये फैंस रोहित-रोहित के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जबकि रोहित शर्मा अब भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ROHIT SHARMA, AN EMOTION...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2024
- Hitman chants at Gwalior during the 1st T20I. 🇮🇳 pic.twitter.com/ryl7aQRdId
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. इससे पहले भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी.
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टी20 मैच हाइलाइट्स
ग्वालियर टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो एक अच्छा फैसला साबित हुआ. क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन बनाए. नजमुल हुसैन शंतो ने 25 गेंदों में 27 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. मयंक यादव ने भी महमूदुल्लाह के रूप में अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया.
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा. भारत ने बांग्लादेश के लक्ष्य को महज 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाए और 49 गेंदें रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया. हार्दिक पंड्या ने 243.75 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 39 रन बनाए. इसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 'मेगा' और 'मिनी' ऑक्शन एक नहीं! जानिए दोनों में क्या हैं तीन बड़े अंतर?