भारत और बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में टी20 मैच का आयोजन हो रहा है. इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बांग्लादेश का ये फैसला उस वक्त सच साबित हुआ जब गेंदबाजों ने पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 9 रनों पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन रोहित शर्मा ने इस मैच में कमाल भी किया.

रोहित ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के नाम अब टी20 में 2452 रन हो गए हैं तो वहीं विराट रोहित से सिर्फ 2 रन पीछे यानी की 2450 पर हैं.



रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का साथ देने आए. शिखर धवन इस दौरान पिच पर बेहतरीन तरीके सेट लग रहे थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी केएल राहुल को इस्लाम ने 15 रनों पर पवेलियन भेज दिया. धवन फिर भी नहीं रूके और बेहतरीन बल्लेबाजी करते गए.

धवन का साथ निभाने फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने ने भी धवन का साथ दिया लेकिन उन्हें भी इस्लाम ने 22 रनों पर चलता किया. इसके बाद अपने फॉर्म को लेकर विवादों में चल रहे पंत आए और धवन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

मैच का एक मोड़ ऐसा आया जब दो रन लेने के चक्कर में पंत ने सेट बल्लेबाज धवन को रन आउट करवा दिया. धवन ने 42 गेंदों में 41 रन मारे. इसके बाद पंत पर पूरी जिम्मेदारी आ गई. पंत का साथ देने डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज शिवम दुबे आए लेकिन अपने पहले ही मैच में वो बदकिस्मत रहे और अफिफ ने उनका बेहतरीन कैच लेकर उन्हें पवेलियन चलता किया.

इसके बाद पंत और कृणाल पंड्या ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन तभी पंत भी अपना विकेट गंवा बैठे. पंत ने 27 रनों की पारी खेली. इसके बाद कृणाल पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने अंतिम ओवर में 16 रन जड़ कर भारत के स्कोर को 6 विकेट के नुकसन पर 148 रनों तक पहुंचाया.