IND vs BAN 1st T20I India Predicted Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. अब दोनों टीमें टी20 सीरीज के लिए मैदान पर आमने-सामने होंगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 06 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा. घरेलू सीरीज का पहला मैच न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. 


टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 में तीन खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है. तीन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मयंक यादव, हर्षित राणा और स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी शामिल हैं. तीनों ही खिलाड़ियों ने 2024 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. 


मयंक ने अपनी रफ्तार से लोगों का ध्यान खींचा था, तो वहीं हर्षित ने अपनी सटीकता और स्लोअर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया था. इसके अलावा नितीश रेड्डी ने अपने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कमाल किया था. 


ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन


ओपनिंग पर बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नजर आ सकते हैं. फिर नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव दारोमदार संभाल सकते हैं. 


फिर आगे बढ़ते हुए ऑलराउंडर रियान पराग मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. फिर नंबर पांच पर ऑलराउंडर नितीश रेड्डी नजर आ सकते हैं. इसके बाद नंबर छह पर हार्दिक पांड्या दिख सकते हैं. वहीं फिर नंबर सात पर रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में दिख सकते हैं. 


ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट 


बॉलिंग डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल हो सकते हैं. बिश्नोई को रियान पराग का साथ मिल सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा की तिकड़ी नजर आ सकती है. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा. 


 


ये भी पढे़ं...


एक ही दिन दो मैच खेलेगी टीम इंडिया, मुकाबलों की शुरुआत में होगा सिर्फ साढे तीन घंटे का फर्क