India vs Bangladesh 1st T20I: भारत और बांग्लादेश की टीमें आज तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेंगी. सीरीज का पहला मुकाबला आज (06 अक्टूबर, रविवार) ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी. तो आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज के पहले टी20 भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या हो सकती है.
पिच रिपोर्ट
पहले आपको बता दें कि ग्वालियर के इस नए स्टेडियम पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा. बताया जा रहा है कि मैदान में लाल मिट्टी वाली पिच है, जो अच्छी उच्छाल और रफ्तार के साथ तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है. यहां मैच की शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए बैटिंग आसान हो जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच के वक्त यहां की पिच कैसा बर्ताव करती है.
मैच प्रिडिक्शन
टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी. हालांकि टेस्ट में टीम इंडिया काफी अलग थी. वहीं टी20 में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी. भले ही टीम में खिलाड़ी अलग हों, लेकिन जीत के बाद टीम इंडिया के पास आत्मविश्वास होगा. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी होगा.
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा.
पहले टी20 के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन सैंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान, किस देश के बल्लेबाजों ने ODI में लगाए हैं सबसे ज़्यादा छक्के?