IND vs BAN 1st Test: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे अभिमन्यु ईश्वरन, दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं रोहित शर्मा
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा और इसके बाद दोनों टीमें टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगी.
![IND vs BAN 1st Test: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे अभिमन्यु ईश्वरन, दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं रोहित शर्मा IND vs BAN 1st Test Abhimanyu Easwaran to join India Test squad Chattogram Rohit Sharma Injury Update Getting fit before 2nd Test IND vs BAN 1st Test: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे अभिमन्यु ईश्वरन, दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो सकते हैं रोहित शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/f14ab7f16b8f02700c3a8c8b9d2d83911670598945767581_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा और इसके बाद दोनों टीमें टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगी. भारतीय टेस्ट टीम घोषित तो हो चुकी है, लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा चोटिल होकर वनडे सीरीज से तो बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके टेस्ट में भी खेलने की उम्मीद कम ही है. अब ऐसा बताया जा रहा है कि बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
ESPNcricinfo के मुताबिक बीसीसीआई फिलहाल रोहित शर्मा की चोट को लेकर फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. दूसरे वनडे में चोट लगने के बाद रोहित वापस मुंबई लौट आए हैं और वहां बीसीसीआई के साथ काम करने वाले विशेषज्ञ से उन्होंने मुलाकात की है. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि रोहित दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे. ईश्वरन फिलहाल सिलहट में हैं जहां उन्होंने इंडिया ए को अपनी कप्तानी में फर्स्ट-क्लास मैच में जीत दिलाई है.
बांग्लादेश की परिस्थितियों के अच्छे जानकार हैं ईश्वरन
इंडिया ए के लिए बांग्लादेश के खिलाफ ईश्वरन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह 141 तथा 157 रनों की दो शानदार पारियां खेल चुके हैं. ईश्वरन को बांग्लादेश की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है क्योंकि वह ढाका प्रीमियर लीग सर्किट में खेलते रहते हैं. इस साल उन्होंने 50 ओवर वाले फॉर्मेट में ढाका बैंक का प्रतिनिधित्व किया था. 2013 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले ईश्वरन पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे थे. लगातार शानदार खेल दिखा रहे ईश्वरन को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)