IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश पर कहर की तरह टूटे आकाश दीप, चेन्नई टेस्ट में झटके लगातार दो विकेट
IND vs BAN Chennai: आकाश दीप ने बांग्लादेशी खेमे में तहलका मचा दिया है. उन्होंने पारी की शुरुआत में ही दो विकेट ले लिए. जसप्रीत बुमराह को भी लंच ब्रेक तक एक विकेट मिला.
IND vs BAN 1st Test Chennai: टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में बांग्लादेश की बेहद खराब शुरुआत हुई. टीम ने पहली पारी में 22 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. इस दौरान टीम इंडिया के घातक गेंदबाज आकाश दीप बांग्लादेश पर भारी पड़े. उन्होंने दो विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह को भी लंच ब्रेक तक एक सफलता हाथ लगी. बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक 9 ओवरों में 26 रन बनाए.
बांग्लादेश का पहला विकेट शदमन इस्लाम के रूप में गिरा. वे महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बुमराह ने शिकार बनाया. बांग्लादेश का दूसरा विकेट जाकिर हसन के रूप में गिरा. भारत की ओर पारी का नौवां ओवर आकाश दीप कर रहे थे. जाकिर उनके ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. जाकिर महज 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगली ही गेंद पर मोमिनुल हक आउट हो गए. वे खाता तक नहीं खोल पाए और आउट हो गए.
आकाश दीप ने 2 ओवरों में 5 रन देकर लिए 2 विकेट -
बीसीसीआई ने आकाश दीप की बॉलिंग का वीडियो भी शेयर किया है. आकाश दीप विकेट लेने के बाद दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखे. उन्होंने चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक महज 2 ओवर ही फेंके. इस दौरान 5 रन देकर 2 विकेट ले लिए. जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 1 विकेट लिया. मोहम्मद सिराज ने 3 ओवरों में 6 रन दिए और 1 मेडन ओवर निकाला.रविचंद्रन अश्विन ने 1 ओवर में 4 रन दिए.
अश्विन का शतक, जडेजा का दमदार प्रदर्शन -
टीम इंडिया के लिए अश्विन ने शतक जड़ा. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए. अश्विन की इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 124 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके औऱ 2 छक्के लगाए. यशस्वी जयसवाल ने 56 रनों की पारी खेली. भारत ने इस तरह ऑल आउट होने तक 376 रन बनाए.
Akashdeep ne bhi aake jab 2 four mar die to dressing room sare players tali baja rhe the 🥳#IndVsBan #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/6sZ9szfHtY
— CRICUU (@CRICUUU) September 20, 2024
What a sight for a fast bowler!
— BCCI (@BCCI) September 20, 2024
Akash Deep rattles stumps twice, giving #TeamIndia a great start into the second innings.
Watch the two wickets here 👇👇#INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TR8VznWlKU
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: 200 भी लग रहे थे मुश्किल, फिर अश्विन-जडेजा की बदौलत टीम इंडिया 370 पार; जानें पहली पारी में क्या-क्या हुआ