India vs Bangladesh 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला रहा है. बांग्लादेश की टीम मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शिकंजा कसे रखा. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 28 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए.
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में नजमुल शंटो और जाकिर हसन ओपनिंग करने आए. इस दौरान नजमुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि जाकिर 45 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 3 चौके लगाए. कप्तान लिटन दास ने 30 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 5 चौके लगाए. मुशफिकुर रहीम ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.
कप्तान शाकिब अल हसन भी कुछ खास नहीं कर पाए. वे 25 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने. विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. इस्लाम भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इबादत हुसैन ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. मेहदी हसन 82 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंनने 2 चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 16 ओवरों में 40 रन देकर 6 मेडन ओवर निकाले. मोहम्मद सिराज ने 13 ओवरों में महज 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. उमेश यादव और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया. उमेश ने 8 ओवरों में 33 रन दिए. अक्षर ने 8.5 ओवरों में 10 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: अपनी खतरनाक गेंदबाजी के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया 'गेम प्लान', सफलता के पीछे रहा यह बड़ा कारण