IND vs BAN 1st Test Chennai: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की हालत खराब कर दी. बांग्लादेश ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 40 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. इस दौरान आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. बांग्लादेशी टीम पर भारत की रफ्तार भारी पड़ गई. उसके शुरुआती पांच विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए. मोमिनुल हक तो खाता तक नहीं खोल पाए. जबकि मुशफिकुर रहीम 8 रन और नजमुल हुसैन शंटो 20 रन बनाकर आउट हुए.


भारत की ओर से खबर लिखने तक बुमराह और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए. वहीं सिराज ने भी एक विकेट लिया. बुमराह ने मुशफिकुर और शदमन इस्लाम को आउट किया. बुमराह 13वां ओवर लेकर आए. उन्होंने पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर को आउट कर दिया. वे केएल राहुल को कैच थमा बैठे. रहीम 8 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शदमन 2 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला. उन्होंने कप्तान नजमुल को शिकार बनाया. वे 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौके लगाए.


आकाश दीप के आगे जाकिर-मोमिनुल ने टेके घुटने -


आकाश दीप काफी लय में हैं. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट ले लिए. जाकिर हसन 3 रन और मोमिनुल हक खाता तक नहीं खोल पाए. वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए. आकाश दीप ने खबर लिखने तक 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए.


भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर -


टीम इंडिया की ओर से शुरुआती पांचों विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. बुमराह ने 6 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. आकाश दीप ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने भी एक मेडन ओवर निकाला.


 


 










यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश पर कहर की तरह टूटे आकाश दीप, चेन्नई टेस्ट में झटके लगातार दो विकेट