(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN 1st Test: लिट्टन दास से क्या बोले थे मोहम्मद सिराज? स्टम्प्स के बाद किया खुलासा
IND vs BAN: चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और लिट्टन दास के बीच बहस देखने को मिली थी.
Mohammed Siraj and Litton Das: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक जबरदस्त वाकया देखने को मिला था. बांग्ला पारी के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की लिट्टन दास (Litton Das) से बहस हो गई थी. इस बहस के ठीक बाद सिराज ने लिट्टन को बोल्ड कर दिया था. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने इस बहस से पर्दा उठाया.
सिराज से जब पूछा गया कि वह लिट्टन दास को क्या बोल रहे थे तो उन्होंने बताया, 'नहीं, मैंने ज्यादा कुछ नहीं कहा. मैं बस यह कह रहा था कि यह टी20 फॉर्मेट नहीं है. ये टेस्ट क्रिकेट है.'
बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में यह वाकया हुआ था. सिराज के इस ओवर की पहली गेंद को लिट्टन ने ऑफ साइड पर खेला था. इसके बाद सिराज लिट्टन के पास आकर कुछ कहते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान लिट्टन दास ने भी अपने रिएक्शन से इस बहस को बढ़ा दिया था. इसके ठीक बाद सिराज ने दूसरी ही गेंद पर लिट्टन को बोल्ड कर दिलचस्प अंदाज में विकेट का जश्न मनाया था.
𝙎𝙞𝙧𝙖𝙟 𝙝𝙖𝙨 𝙩𝙝𝙚 𝙡𝙖𝙨𝙩 𝙡𝙖𝙪𝙜𝙝
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 15, 2022
The speedster was difficult to contain as he rattled @LittonOfficial's stumps, eventually picking up 3 before the end of Day 2 🤩🔥
Rate @mdsirajofficial's bowling effort from 1️⃣-1️⃣0️⃣?#BANvIND #SonySportsNetwork #MohammedSiraj pic.twitter.com/kdEt38w0ls
टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 404 रन
चटगांव टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. यहां टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और आर अश्विन (58) ने अर्धशतक जड़े थे.
यह भी पढ़ें...