Mohammed Siraj and Litton Das: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक जबरदस्त वाकया देखने को मिला था. बांग्ला पारी के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की लिट्टन दास (Litton Das) से बहस हो गई थी. इस बहस के ठीक बाद सिराज ने लिट्टन को बोल्ड कर दिया था. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने इस बहस से पर्दा उठाया. 


सिराज से जब पूछा गया कि वह लिट्टन दास को क्या बोल रहे थे तो उन्होंने बताया, 'नहीं, मैंने ज्यादा कुछ नहीं कहा. मैं बस यह कह रहा था कि यह टी20 फॉर्मेट नहीं है. ये टेस्ट क्रिकेट है.'


बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में यह वाकया हुआ था. सिराज के इस ओवर की पहली गेंद को लिट्टन ने ऑफ साइड पर खेला था. इसके बाद सिराज लिट्टन के पास आकर कुछ कहते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान लिट्टन दास ने भी अपने रिएक्शन से इस बहस को बढ़ा दिया था. इसके ठीक बाद सिराज ने दूसरी ही गेंद पर लिट्टन को बोल्ड कर दिलचस्प अंदाज में विकेट का जश्न मनाया था.






टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 404 रन
चटगांव टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. यहां टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और आर अश्विन (58) ने अर्धशतक जड़े थे.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022 Prize Money: जानिए ट्रॉफी के अलावा फाइनलिस्ट और रनरअप को मिलेगी कितनी प्राइज़ मनी, पिछली बार से बढ़ी रकम