IND vs BAN 1st Test Day 1 Highlights: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच बीते गुरुवार शुरू हुआ. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे. बैटिंग में भारत की तिकड़ी ने निराश किया, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक ठोक कर खूब सुर्खियां बटोरीं. रवींद्र जडेजा भी बैटिंग में चमके हैं, लेकिन बांग्लादेश की ओर से भी गेंदबाजी में बढ़िया प्रदर्शन हुआ. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि चेन्नई टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?


रोहित-कोहली जल्दी ढेर, शुभमन भी फेल


कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ खराब रिकॉर्ड जारी है. उन्हें हसन महमूद की आउट स्विंग गेंद ने चकमा दिया, जो बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई. रोहित अपनी पारी में 19 गेंद खेलकर महज 6 रन बना पाए. उनके अलावा विराट कोहली भी उसी अंदाज में आउट हुए. हसन महमूद की गेंद उनके भी बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास जा पहुंची. कोहली ने 6 रन बनाए और पिछली पांच पारियों में वो एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. शुभमन गिल को नंबर-3 पर मौका मिला, लेकिन 8 गेंद खेलकर शून्य के स्कोर पर आउट होने से उनकी जमकर किरकिरी हुई है.


अश्विन-जडेजा की 195 रन की नाबाद पार्टनरशिप


भारत ने एक समय 144 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत (39 रन) और केएल राहुल (16 रन) को शुरुआत जरूर मिली, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. टीम इंडिया संकट में थी और स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगना भी मुश्किल प्रतीत हो रहा था. मगर यहां से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की बैटिंग का जादू चला.


अश्विन ने अपने करियर का छठा शतक लगाया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वो 102 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर खेल रहे हैं और टेस्ट करियर में अपने पांचवें शतक के बहुत करीब हैं. अश्विन-जडेजा की पार्टनरशिप 195 रन की हो गई है. उन्हीं की बदौलत टीम इंडिया अब पहली पारी में कम से कम 400 रन का स्कोर करने का सपना देख रही है.


हसन महमूद की बेहतरीन बॉलिंग


बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद सबसे ज्यादा सफल हुए. 24 वर्षीय महमूद के पास गति तो है ही, लेकिन भारत के खिलाफ पहले दिन उनका टप्पा भारतीय बल्लेबाजों के लिए लगातार मुश्किलें पेश करता रहा. उन्होंने ऐसा टप्पा पकड़े रखा, जिससे गेंद लगातार हरकत कर रही थी. उन्होंने 18 ओवरों में 58 रन देकर कुल 4 विकेट चटके. महमूद ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट किया. इन चारों बल्लेबाजों ने विकेटकीपर या स्लिप में अपना कैच थमाया. उनके अलावा मेहदी हसन और नाहिद राणा ने भी एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें:


Duleep Trophy: भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बिजी रहे फैंस, लेकिन उधर संजू सैमसन ने मचा दी तबाही!