लंच के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे सेशन में बांग्लादेश को पांचवा झटका जल्द ही लग गया था. शमी ने मुदुल्लाह को 15 रन पर आउट किया. जब मुदुल्लाह आउट हुए उस वक्त टीम का स्कोर 72 रन था.
रहीम ने संभाला मोर्चा
मुदुल्लाह के आउट होने के बाद रहीम और लिटन ने पारी को संभाला. लिटन और रहीम के बीच 63 रन की साझेदारी हुई. लिटन तेजी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 35 रन पर उन्हें अश्विन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया.
IND Vs BAN: भारत ने 493/6 रन बनाकर पारी घोषित की, तीसरे दिन मेहमान टीम बल्लेबाजी करने आई
लिटन के आउट होने के बाद रहीम को हसन का साथ मिला. हसम और रहीम के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी है. चायकाल तक रहीम 53 और हसन 38 रन बनाकर नाबाद है.
इससे पहले टीम इंडिया ने आज सीधे बांग्लादेश को ही बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. बांग्लादेश पहली पारी के आधार पर इंडिया से 343 रन पीछे था. तीसरे दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश ने 60 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे.