IND vs BAN, 1St Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 513 रनों का लक्ष्य, पुजारा और गिल ने जड़ा शानदार शतक
Ban vs Ind: चटग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 258 रनों पर घोषित कर दी. भारत ने अब इस मुकाबले में 512 रनों की बढ़त बना ली है.
India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. इस मैच में टीम इंडिया की बांग्लादेश पर कुल 512 रनों की विशाल बढ़त हो गई है. भारत के ओर से दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में गिल ने 152 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 और पुजारा ने 130 गेंदों पर 13 चौके की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेली.
पुजारा और गिल ने जड़ा शतक
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. टीम के ओपनर कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि राहुल दूसरी इनिंग में भी बड़ा स्कोर बना नहीं पाए और 23 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद गिल और पुजार ने टीम इंडिया के लिए तेजी से रन बनाना शुरू किया. दोनों के बीच इस मैच में शतकीय साझेदारी भी हुई. वहीं गिल ने आज बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. शतक लगाने के बाद गिल ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 110 रन बनाकर आउट हो गए. पर टीम इंडिया के लिए पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने ने भी इस मैच में 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, पुजारा का यह शतक 51 पारियों के बाद आया. पुजारा और गिल के शतक के दम पर भारत ने दूसरी पारी 258 रनों पर घोषित कर दी.
दूसरी पारी 258 रनों पर घोषित करने के साथ ही टीम इंडिया का इस मुकाबले में कुल बढ़त 512 रनों का हो गया है. अब बांग्लादेश को यह मुकाबला जीतने के लिए 513 रन बनाने होंगे. भारत ने जिस तरह से पहले इनिंग में गेंदबाजी की थी उसे देखते हुए बांग्लादेश का यह टारगेट तक पहुंचना या मैच को ड्रॉ कराना भी मुश्किल लग रहा है.
यह भी पढ़ें: