IND vs BAN 1st Test Indian Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (19 सितंबर, गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के जरिए टीम इंडिया करीब एक महीने से ज्यादा लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापस लौट रही है. तो आइए जानते हैं कि इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.


सरफराज खान बैठ सकते हैं बाहर


इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सरफराज खान को चेन्नई टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है. सरफराज की जगह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड की टीमों का एलान करते वक्त बताया गया था कि चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले सरफराज खान दिलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. यहीं से कयास लगने शुरू हो गए थे कि प्लेइंग इलेवन से सरफराज का पत्ता कट सकता है. 


ऐसी हो सकती है पूरी प्लेइंग इलेवन


वहीं टीम इंडिया की पूरी प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल ओपनिंग पर दिख सकते हैं. फिर नंबर पर तीन पर शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. 


आगे बढ़ते हुए नंबर चार पर विराट कोहली दिख सकते हैं. फिर कोहली के बाद नंबर पांच की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है. इससे पहले इंग्लैंड सीरीज में राहुल ने सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था. फिर नंबर छह पर धुआंधार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत दिख सकते हैं. नंबर सात पर रवींद्र जडेजा नजर आ सकते हैं. 


ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट 


बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत स्टार स्पिनर आर अश्विन के साथ हो सकती है. इसके बाद कुलदीप यादव नंबर नौ की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. फिर नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह दिख सकते हैं. इसके अलावा दूसरे पेसर के रूप में मोहम्मद सिराज या फिर आकाशदीप को मौका मिल सकता है. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज. 


 


ये भी पढ़ें...