IND vs BAN 1st Test Indian Top Order Flop: चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पहले सेशन की शुरुआत में जबरदस्त गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धवस्त कर दिया. भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के रूप में शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 34 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. 


भारत को शुरुआती तीनों झटके बांग्लादेशी पेसर हसन महमूद ने दिए. उन्होंने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. भारतीय कप्तान ने 19 गेंदों में सिर्फ 06 रन स्कोर किए. फिर हसन महमूद ने शुभमन गिल को अपना दूसरा शिकार बनाया. गिल ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 


इसके बाद विराट कोहली बांग्लादेशी पेसर के तीसरे शिकार बने. कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद वह पारी संभालेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कोहली 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर 9.2 ओवर में सिर्फ 34 रन के स्कोर पर ढेर हो गया. 


पंत और जायसवाल ने संभाली पारी 


जल्दी तीन विकेट गिर जाने के बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 62 (99 गेंद) रनों की साझेदारी. इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया को कुछ स्थिरता मिली. फिर 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत पवेलियन लौट गए. पंत ने 52 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 39 रन स्कोर किए. पंत को भी हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया. 


ऐसा रहा पहले सेशन का हाल


पहले सेशन में भारतीय टीम ने 23 ओवर में 88/3 रन बना लिए थे. पहले सेशन में जायसवाल ने 37 और पंत ने 44 रन स्कोर कर लिए थे. इस सेशन में भारत का टॉप ऑर्डर कुछ नहीं कर सका. 


 


ये भी पढ़ें...


Afghanistan: साउथ अफ्रीका हो या ऑस्ट्रेलिया! बड़ी टीमों को हरा रहा अफगानिस्तान, एक साल में दर्ज की 5 बड़ी जीत