Kuldeep Yadav On His Bowling: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने दूसरे दिन बेहतरीन बॉलिंग करते हुए चार विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 40 रन बनाए थे. करीब दो साल बाद कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शानदार बॉलिंग करने पर उन्होंने बयान दिया.
मैं थोड़ा नर्वस था
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि मैं थोड़ा नर्वस था. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे पहले ओवर में विकेट मिल गया. इसके बाद मैं अपनी लय हासिल करने में सफल रहा. कुछ ओवरों के बाद मैंने अच्छा महसूस किया. मैंने पेस और वैरिएशन का मिश्रण किया. मैंने ओवर द विकेट और राउंड द विकेट दोनों एंगल से बॉलिंग की. मुझे पूर्ण रूप से टर्न मिल रही थी. वास्तव में मैं इससे प्यार करता हूं. चोटिल होने के बाद मैंने पहले अपनी लय हासिल करने पर काम किया. अब मैं थोड़ा तेज गेंद डालने की कोशिश कर रहा हूं. जिसमें मुझे मदद मिल रही है. मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं. जब मैं बैटिेंग कर रहा था तब मुझे लगा कि स्पिनर्स के लिए कुछ खास नहीं है. क्योंकि बैटिंग के दौरान मुझे किसी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा. उन्होंने आगे कहा जब कूकाबूरा गेंद से रिस्ट स्पिनर बॉलिंग करते हैं तो ऐसे विकेट पर आपको निश्चित रूप से टर्न मिलती है.
भारत की पकड़ मजबूत
चटगांव टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे. वह अभी भारत की पहली पारी के आधार पर 271 रन पीछे है और सिर्फ दो विकेट बाकी हैं. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने अब तक सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इससे पहले भारत ने अपनी पहली इनिंग्स में 404 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए जयदेव उनादकट चटगांव पहुंचे, टीम इंडिया ने किया शानदार स्वागत