IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा; अश्विन ने रचा इतिहास
IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया है. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
LIVE
Background
IND vs BAN 1st Test Live Updates Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया जीत के करीब दिख रही है. हालांकि अभी मुकाबला पूरी तरह से भारत के कब्जे में नहीं आया है. तीन दिन पूरे हो जाने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रनों की दरकार है, जबकि टीम इंडिया को 6 विकेट चाहिए हैं.
मुकाबले में अब तक तीन दिन पूरो हो चुके हैं. तीन दिन पूरे हो जाने के बाद टीम इंडिया मुकाबले में आगे दिख रही है, लेकिन बांग्लादेश के पास भी मुकाबला जीतने के पूरे चांस है. तीन दिन पूरे हो जाने तक बांग्लादेश ने 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 158/4 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं.
बाकी दो दिनों में बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रनों की दरकार है. वहीं टीम इंडिया को मुकाबला अपने नाम करने के लिए सिर्फ 6 विकेट चाहिए.
बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 287/4 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. टीम इंडिया ने मुकाबले के तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले ही पारी घोषित करने का एलान कर दिया था. पारी घोषित करने के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें से उन्होंने 158/4 रन बना लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले में बांग्लादेश कहां तक पहुंच पाती है.
भारत की दूसरी पारी में चला पंत और गिल का बल्ला
भारत की दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं. पंत ने तेज बैटिंग करते हुए 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन स्कोर किए. इसके अलावा शुभमन गिल ने 176 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119* रन बनाए. गिल के पास दोहरा शतक लगाने का अच्छा मौका था, लेकिन भारत की तरफ से पारी घोषित कर दी गई.
IND vs BAN 1st Test Highlights: भारत ने जीता पहला टेस्ट
टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया है. भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मेहमान टीम 234 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने कमाल किया. अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
IND vs BAN 1st Test Day 4 Live: बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा
बांग्लादेश ने 228 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है. अश्विन ने तस्कीन अहमद को आउट कर बांग्लादेश को 9वां झटका दिया. यह उनकी छठी सफलता है.
IND vs BAN 1st Test Day 4 Live: बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा
बांग्लादेश ने 222 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है. नजमुल हुसैन शांतो 127 गेंद में 82 रन बनाकर आउट हुए. वह जडेजा की गेंद पर कैच आउट हुए. भारत अब जीत से दो विकेट दूर है.
IND vs BAN 1st Test Day 4 Live: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, अश्विन ने खोला पंजा
222 रनों पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिर गया है. अश्विन ने मेहंदी हसन मेराज को आउट कर सातवां झटका दिया. वह 10 गेंद में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे. अश्विन की यह पांचवीं सफलता है.
IND vs BAN 1st Test Day 4 Live: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
रवींद्र जडेजा ने लिटन दास को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया. वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश ने 205 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया. अब भारत को जीत के लिए चार विकेट लेने हैं.