Mohammed Siraj Point Finger at Najmul Hossain Shanto: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है. 19 सितंबर से चार दिनों तक चले इस मैच को भारत ने बड़े अंतर से जीत लिया. जिसके बाद भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज का एक अलग ही रूप देखने को मिला. वो भी बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के खिलाफ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शांतो के खिलाफ सिराज ने खोया आपा
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज की आक्रामकता ने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा. अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बेबाक जुबान के लिए मशहूर सिराज ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के खिलाफ कुछ अलग गुस्सा दिखाया. जब शांतो ने फाइन लेग पर उनकी गेंद पर चौका लगाया तो सिराज काफी आहत हुए और उन्होंने शांतो की तरफ उंगली दिखाते हुए कुछ कठोर शब्द कहते हुए नजर आए.
हालांकि, शांतो ने सिराज की इस हरकत का शांति से जवाब दिया और इस विवाद में शामिल नहीं हुए. इसके बावजूद, सिराज ने शांतो को एक और गेंद फेंकने के बाद भी ट्रोल करना जारी रखा.
शांतो का दूसरी पारी में चला बल्ला
इस मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जबकि शांतो ने दूसरी पारी में अच्छे रन बनाए. बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने दूसरी पारी में 127 गेंदों पर 82 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. सिराज ने पहली पारी में शांतो को 20 रन पर आउट कर दिया, लेकिन दूसरी पारी में उनके खाते में कोई विकेट नहीं आया.
रविचंद्रन अश्विन बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया. पहली पारी में अश्विन ने 133 गेंदों पर 113 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...